
2025 में ब्लॉगिंग करनी चाहिए या नहीं ये जानने से पहले ये जानना जरूरी है की Blogging क्या है-
ब्लॉगिंग( BLOG) एक वेबसाइट है जिसमे लोग पोस्ट स्टोरी इनफॉर्मेशन जानकारी वस्तु घटना सब लिखा जाता है और वेबसाइट को गूगल में लिस्ट किया जाता है।
जिससे हम गूगल में सर्च करके देख सके और अपनी जानकारी दूसरे लोगो तक पहुंचा सके।
2025 में ब्लॉगिंग में करना चाहिए या नहीं ?
रिपोर्ट के अनुसार 2025 में इंडिया में इंटरनेट उपयोग करने वालो की संख्या बढ़कर 900 मिलियन मतलब 90 करोड़ लोग हो गई है। वही हमारे देश की जनसंख्या बढ़कर 1 अरब 45 करोड़ हो गई है जिसका सीधा सा मतलब है 62 % यूजर अभी इंटरनेट यूज कर रहे है।
अब आप आसानी से समझ सकते है देश में इंटरनेट का कितना ज्यादा डिमांड है। इससे यह समझ आता है की 2025 में blogging करना चाइये या नहीं। 2040 तक लोग कंटेंट क्रिएशन करने वाले बहुत होंगे. तो भाई blogging क्या है ये तो समझ आ गया होगा और 2025 में blogging Karna मोटा पैसा कमाने का रास्ता बन सकता hai.
अब AI tools, aur chatgpt की बात करे तो सब accurate, correct result मिलेगा इसकी गारंटी नहीं है।
गूगल उपयोग करने वाले बहुत है इंडिया में, तो मेरे भाई ब्लॉगिंग का स्कोप बहुत ज्यादा है।।
2025 से 2030 तक बहुत अच्छे ढंग से ब्लॉगिंग चालू करे और earning sources बढ़ाए।
दोस्तों आप पढाई करते है या नौकरी करते है तो इस साल 2025 में blogging चालू करके साइड इनकम बना सकते है
कोरोना काल के बाद भाई हम सबको यह समझ आ गया है वक़्त हमेसा एक जैसा नहीं होता है इसलिए हमें backup केलिए
ब्लॉग्गिंग के बहुत अच्छा option है.
BLOGGING IN 2025
ब्लॉग्गिंग चालू करने के लिए आपके पास होना चाइये डोमेन नाम वेबसाइट एंड दूसरा host करने के लिए होस्टिंगर से Buy सकते है
होस्टिंगर बेस्ट ऑप्शन है आप इसे 48 महीने के लिए बुक कर सकते है
कुछ आईडिया मै आपको शेयर करता हु जो फ्यूचर के लिए बेस्ट रहेगा
1 फाइनेंस से सम्बंधित
2 AI से रिलेटेड ब्लॉग पोस्ट बना सकते है
3 हेल्थ के रिलेटेड
4 बिज़नेस रिलेटेड नॉलेज बता सकते है
5 सरकारी नौकरी जॉब्स VACANCY डिटेल्स जो की AI प्रूफ होगा
6 न्यूज़ ब्लॉग बना लो हमेसा चलेगा